पटना 18 फरवरी 2024

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गयी है। हालाँकि इसके पहले उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलना पड़ा है। बताते चलें कि उपेन्द्र कुशवाहा ने जब से अपनी पार्टी “राष्ट्रीय लोक जनता दल” बनाई थी तभी से उनकी पार्टी की मान्यता को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को मान्यता प्रदान कर दी है।हालाँकि कुछ करनीं से उन्हें अपनी पार्टी के नाम में परिवर्तन करना पड़ा है।

मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने बताय कि चुनाव आयोग से पत्र आया है , उनकी नई पार्टी को मान्यता मिल गई है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का नाम “राष्ट्रीय लोक जनता दल” की जगह ‘राष्ट्रीय लोक मोर्चा ‘ होगा । उन्होंने ने कहा कि जब से नई पार्टी का गठन किया था उसके कुछ ही दिनों बाद पार्टी के बारे में कई तरह के कंफ्यूजन खड़े हो रहे थे. पार्टी के निबंधन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के निबंधन की एक प्रक्रिया होती है और उस प्रक्रिया के तहत हमने भी इंतजार किया है। लेकिन अब हमारी पार्टी को मान्यता प्राप्त हो गयी है।

पार्टी के नाम में परिवर्तन के लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ” चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टी का नाम “राष्ट्रीय लोक जनता दल” है जो कई पार्टी के नाम से मिलता जुलता है और चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ अलग नाम सुझाएं। नाम बदलने के बाद कल चुनाव आयोग द्वारा पत्र मिला और हमारी पार्टी का “राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी ” के नाम से निबंधन हो गया है।
पार्टी को मान्यता मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से जब नई पार्टी की मान्यता मिली तो हमारी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है । साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की जनता को संवारने के लिए काम करेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ चुनाव में भागीदारी निभाएगी।सीट शेयरिंग पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा सभी 40 सीटों तैयारी कर रही है लेकिन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी इसका फैसला एनडीए को करना है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में 40 में 40 सीटों पर जीतेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.