नई दिल्ली 19 फरवरी 2024

‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले में लोकसभा से निष्कासित टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किले दिन व् दिन बढाती ही जा रही है। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन मामले में जांच का सामना कर रही हैं। सोमवार (19 फरवरी) को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष दिल्ली में पूछताछ के लिए पेश होना था लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि महुआ ने इसके लिए तीन हफ्ते का समय मांगा है।

बताते चलें कि बीते दिनों बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एथिक्स पैनल की ओर से ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 8 दिसंबर को उन्हें लोकसभा सदस्य के रूप में निष्कासित कर दिया गया था। हालाँकि महुआ मोइत्रा ने लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने निष्कासन के फैसले पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया था। तब अदालत ने कहा था कि महुआ का संसद से निष्कासन बना रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल उनको अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती। ये मामला इतना आसान नहीं है। इसके साथ ही अदालत ने महुआ की संसद कार्यवाही में हिस्सा लेने की इजाजत देने की अर्जी को ठुकरा दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट मोइत्रा के निष्कासन के खिलाफ अर्जी का परीक्षण करेगा । अदालत ने लोकसभा के महासचिव को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है । मामले पर अगली सुनवाई 11 मार्च को होनी है।
मोइत्रा सीबीआई जांच का सामना भी कर रही हैं। सीबीआई लोकपाल के संदर्भ पर उनके खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही है। ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के प्रावधानों के तहत मामले में महुआ मोइत्रा से पूछताछ करना चाहती है। ईडी के जांचकर्ता मामले से जुड़ा उनका बयान दर्ज करना चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि ईडी को महुआ मोइत्रा के कई विदेशी बैंक खातों और विदेश में किए गए लेनदेन का भी पता चला है। सूत्रों ने बताया कि विदेश के एक होटल में महुआ मोइत्रा के लिए एक कमरा बुक कराया गया था, जिसका किराया 7 लाख रुपये था। बताया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा के एनआरआई अकाउंट की सही जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि ईडी इस बारे में भी उनसे पूछताछ करेगी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed