नई दिल्ली 09 मार्च 2024
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और बिहार खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से कल्चरल ब्रांड एंबेसडर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया गया। नेशनल क्रिएटर अवार्ड के तहत 23 अलग-अलग कैटेगरी में सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय और विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे लोगों को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाने वालों में मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का नाम सबसे पहले रहा जिन्हें सामाजिक बदलाव के लिए बेस्ट क्रिएटर का अवार्ड दिया गया। फूड कैटेगरी में बेस्ट क्रिएटर का अवार्ड कविता सिंह को, बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर का अवार्ड ड्रियू हिक्स को, फेवरेट ट्रैवल क्रिएटर का अवार्ड कामिया जानी को, डीसरप्टर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड रणवीर अल्लाहबडिया को, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर,मेल अवार्ड आरजे रौनक को, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर फीमेल का अवार्ड श्रद्धा को, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर का अवार्ड अरिदामन को, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग का अवार्ड निश्चय को, बेस्ट हेल्थ क्रिएटर का अवार्ड अंकित बैनपुरिया को बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी का अवार्ड नमन देशमुख को, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड जाह्नबी सिंह को, स्वच्छता एंबेसडर अवार्ड मल्हार कलाम्बे को, बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटिगरी का अवार्ड गौरव चौधरी को, फेवरेट ग्रीन चैंपियन का अवार्ड पंक्ति पांडे को, बेस्ट स्टोरी ट्रेलर का अवार्ड कृतिका गोविंद स्वामी को और सेलिब्रिटी क्रिएटर का अवार्ड अमन गुप्ता को दिया गया।
पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर का किया सम्मान:

पीएम मोदी ने मंच पर मैथिली ठाकुर को सम्मानित किया और उनकी जमकर प्रशंसा की. अवार्ड देने के दौरान पीएम मोदी ने कहा मैथिली नमस्ते, आज कुछ सुनाई दो औरों को क्या. क्योंकि लोग मेरा सुनसुन कर थक जाते हैं. मोदी के खास अंदाज को देख कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के साथ ही लोक गायिका भी हंस पड़ीं. मैथिली ने अपनी सुरीली आवाज में महाशिवरात्री के मौके पर भगवान शिव का भजन सुनाया.