पटना 09 मार्च 2024
बिहार विधान सभा के सचिव राज कुमार, शकुराबाद के रघुनाथगंज सूर्य मंदिर पहुँचे जहां उन्होंने सपरिवार भगवान भास्कर एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। पूजा कार्य उन्होंने मंदिर के पुजारी आलोक कुमार पाण्डेय के सहयोग से सम्पन्न किया।

रघुनाथगंज सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक रविन्द्र भगत ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर बिहार विधान सभा के सचिव राज कुमार को सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी को समाजसेवी कुमारी निभा गुप्ता ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और समाजसेवी सुनील प्रसाद ने राज कुमार दम्पति को मोमेन्टों भेंट किया। इस अवसर पर मालती देवी, शिखा कुमारी एवं ऋत्विक कुमार आदि उपस्थित रहे।

रघुनाथगंज सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बिहार विधान सभा के सचिव मेनग्राम बेला स्थित कोटेश्वर धाम मंदिर को रवाना हो गये।