पटना 10 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी ने रविवार को 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर द‍िया है। टीएमसी की इस सूची में कई बड़े नाम भी शाम‍िल हैं। आसनसोल सीट से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी ने एक फिर भरोसा जताया है। इस सीट पर एक बार फिर एक्टर पॉलिटिशन शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी का प्रतिनिधितव करेंगे। हालाँकि इस बार पार्टी ने कई लोगो का टिकट काट दिया है। जिनमे अर्जुन सिंह और नुसरत जहां शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने आसनसोल सीट से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी ने एक फिर भरोसा जताते हुए उन्हें आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया है। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी बर्धमान-दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया गया है।पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से उम्मीदवार बनाया है। बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा गया है। डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी,
बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान,हुगली सीट से एक्ट्रेस रचना बनर्जी और बीरभूम से शताब्दी रॉय सहित 42 उम्मीदवारों का आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ऐलान कर दिया है ।

पूरी लिस्ट यहाँ देखें

लोकसभा सीटउम्मीदवार
कोलकाता उत्तरसुदीप बंदोपाध्याय
कूच बिहार (एससी)जगदीश चंद्र बसुनिया
अलीपुरद्वार (एसटी)प्रकाश चिक बड़ाईक
जलपाईगुड़ी (एससी)निर्मल चंद्र रॉय
दार्जिलिंगगोपाल लामा
रायगंजकृष्णा कल्याणी
बालुरघाटबिप्लब मित्रा
मालदा उत्तरप्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिणशाहनवाज अली रहमान
बारासातकाकोली घोष दस्तीदार
जॉयनगर (एससी)प्रतिमा मंडल
मथुरापुर (एससी)बापी हलदर
डायमंड हार्बरअभिषेक बनर्जी
जादवपुरसायोनी घोष
कोलकाता दक्षिणमाला रॉय
हावड़ाप्रसून बनर्जी
उलूबेरियासजदा अहमद
सेरामपुरकल्याण बनर्जी
हुगलीरचना बनर्जी
आरामबाग (एससी)मिताली बाग
जंगीपुरखलीलुर्रहमान
मुर्शिदाबादअबू ताहिर खान
आरामबाग (एससी)मिताली बाग
जंगीपुरखलीलुर्रहमान
मुर्शिदाबादअबू ताहिर खान
कृष्णानगरमहुआ मोइत्रा
रानाघाट (एससी)मुकुट मणि अधिकारी
बनगांवविश्वजीत दास
बैरकपुरपार्थ भौमिक
दमदमप्रोफेसर सौगत रॉय
तमलुकदेबांगशु भट्टाचार्य
कंठीउत्तम बारिक
घाटलदीपक अधिकारी (देव)
झारग्राम (एसटी)कालीपाड़ा सोरेन
मेदिनीपुरजून मालिया
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर (एससी)असित कुमार मल 
बीरभूमशताब्दी रॉय
पुरुलियाशांतिराम महतो
बांकुराअरूप चक्रवर्ती
बिष्णुपुर (एससी)सुजाता मंडल
बर्धमान पुरबा (एससी)डॉ शर्मिला सरकार
बर्धमान दुर्गापुरकीर्ति आजाद
बशीरहाटहाजी नुरुल इस्लाम
बहरामपुरयुसूफ पठान (पूर्व भारतीय क्रिकेटर)
सूत्र : मीडिया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.