पटना 17 मार्च 2024
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा के समापन पर महाराष्ट्र में हुई महारैली पर कहा कि कांग्रेस सांसद देशभर में नफरत और झूठ का बाजार चलाते हैं। वो चाहे लाख न्याय यात्रा कर लें, मगर देश की बदहाली में उनकी पार्टी और उनकी शासन व्यवस्था का योगदान रहा है। केंद्र की समावेशी विकास वाली सरकार पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने कारनामों की फाईल खोलनी चाहिए। वो शायद भूल गए कि हाल ही में उजागर हुए देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले एबीजी शिपयार्ड स्कैम को लेकर सीबीआई ने दावा किया था कि ये 2005 से 2012 के बीच हुआ। ये देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है। इस घोटाले में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार घेरे में आ चुकी है। सीबीआई का कहना है कि कंपनी को अधिकांश बैंक लोन का भुगतान इसी अवधि के दौरान हुआ है।

श्री पांडेय ने कहा कि नागपुर की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सुनील केदार को हाल ही में पांच साल की सजा सुनाई थी। मामला नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) से किसानों के पैसे की हेराफेरी से संबंधित था। श्री केदार के अलावा अदालत ने तत्कालीन महाप्रबंधक समेत पांच अन्य को दो दशक पुराने मामले में दोषी ठहराया जो 2001-2002 का था। जब कांग्रेसी एनडीसीसीबी के अध्यक्ष थे। मोदी सरकार के श्वेत पत्र में भी मनमोहन सिंह सरकार में हुए घोटालों से लेकर 2014 के पहले कमजोर अर्थव्यवस्था का जिक्र बखूबी किया गया है। यूपीए काल में देश कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं में थी। अब देश मोदी जी के नेतृत्व में शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है।
श्री पांडेय ने कहा कि पहले यूपीए काल में 2जी घोटाला हुआ था और अब सबसे तेज 5 जी रोल आउट हुआ है। पहले कोलगेट घोटाला हुआ और अब पारदर्शी नीलामी का सिस्टम है। तब महंगाई दो अंकों में थी और अब 5 प्रतिशत से नीचे है। तब विदेशी मुद्रा संकट था। अब अर्थव्यवस्था को कंपनियों और बैंकिंग क्षेत्र के लिए ट्विन बैलेंस शीट लाभ में बदल दिया गया। यूपीए काल में बहुत ज्यादा ऋण देने की वजह से बैंकिंग व्यवस्था बीमार हो गई थी। राहुल चाहे जितनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कर लें। उनको जनता के सामने अपने कारनामों का हिसाब देना चाहिए। राहुल न्याय संकल्प पदयात्रा करते हैं, मगर सबसे ज्यादा अन्याय जनता के साथ आजादी के बाद से उनकी पार्टी ने किया है। देश का विपक्ष चाहे जितना शक्ति प्रदर्शन कर लें देश के लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी के सामने लोकसभा चुनाव में कोई वेकैंसी नहीं है।