पटना, 16 मार्च 2024

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार मतदाताओं को लुभाने वाली कोई भी घोषणा नहीं कर सकती है। राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी बन जाते हैं। बताते चलें कि आचार संहिता चुनाव आयोग के बनाए नियम हैं, जिनका पालन हर पार्टी और हर प्रत्‍याशी को करना जरूरी होता है। इनका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। प्रत्‍याशी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उम्मीदवार को जेल भी भेजा जा सकता है।

चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च, २०२४ को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार 543 लोकसभा सीटों के लिए सात फेज में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 543 लोकसभा सीटों के लिए सात फेज में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 101 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जायेगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट पर मतदान होगा।चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होग। पांचवे चरण में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा। 25 मई को छठे चरण में सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और सातवें चरण में 1 जून को 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। 4 जून को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस बार साढ़े 21 करोड़ यंग वोटर्स वोट डालेंगे। इनमें से 1.82 करोड़ फर्स्ट वोटर हैं. 2019 में 91 करोड़ मतदाता थे। यह आंकड़ा इस साल बढ़कर 97 करोड़ हो गया है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि नए वोटर्स को जोड़ने पर बहुत मेहनत किया गया है। इस बार 18 से 19 साल की उम्र के 1.8 करोड़ मतदाता है, 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ और 82 लाख वोटर्स 85 साल की उम्र से ज्यादा के हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में चुनाव होगा और हर चरण में प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख भी अलग-अलग है।

देखें लिस्ट किस राज्य में किस तारीख को होगा मतदान

राज्यलोकसभा सीटेंकितने चरण में होगा चुनावमतदान की तारीख
आंध्र प्रदेश25113 मई
अरुणाचल प्रदेश2119 अप्रैल
असम14319 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई
बिहार40719 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून
छत्तीसगढ़11319 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई
गोवा217 मई
गुजरात2617 मई
हरियाणा10125 मई
झारखंड14413 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून
कर्नाटक28226 अप्रैल, 7 मई
केरल20126 अप्रैल
मध्य प्रदेश29419 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई
महाराष्ट्र48519 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई
मणिपुर2219 अप्रैल, 26 अप्रैल
मेघालय2119 अप्रैल
मिजोरम1119 अप्रैल
नागालैंड1119 अप्रैल
ओडिशा21413 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून
पंजाब1311 जून
राजस्थान25219 अप्रैल, 26 अप्रैल
सिक्किम1119 अप्रैल
तमिलनाडु39119 अप्रैल
तेलंगाना17113 मई
त्रिपुरा2219 अप्रैल, 26 अप्रैल
उत्तर प्रदेश80719 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून
उत्तराखंड5119 अप्रैल
पश्चिम बंगाल42719 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून
अंडमान निकोबार1119 अप्रैल
चंडीगढ़111 जून
दादर नगर हवेली और दमन दीव217 मई
जम्मू कश्मीर5519 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई
लद्दाख1120 मई
लक्षद्वीप1119 अप्रैल
दिल्ली7125 मई
पुड्डुचेरी1119 अप्रैल

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.