पटना 08 अप्रैल 2024

सोमवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में अलौली के पूर्व विधायक चंदन कुमार एवं बेलागंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी सैयद शारीम अली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जद(यू0) का दामन थामा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी ने संयुक्त रूप से सभी लोगों को जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई एवं पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ “गांधी जी”, विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, प्रकोष्ठों के काॅर्डिनेटर डाॅ0 नवीन आर्या एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव रणविजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति-सिद्धांतों एवं विकासकार्यों में आस्था जताते हुए पूर्व विधायक चंदन कुमार एवं बेलागंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी सैयद शारीम अली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने जद(यू0) की सदस्यता ग्रहण की है। सभी नए साथियों का हम जद(यू0) परिवार में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं। हमें विश्वास है कि नए सदस्यों के आने से पार्टी धरातल पर मजबूत और धारदार होगी। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में एनडीए गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है, विपक्ष कहीं लड़ाई में नहीं है। यह चुनाव सीधे तौर पर विनाश बनाम विकास और परिवारतंत्र बनाम लोकतंत्र की है। बिहार और देश की तरक्की के लिए जनता-जनर्धान ने पुनः एनडीए पर विश्वास जताने का मन बना लिया है। 

बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि रमजान के पाक अवसर पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के साथी जदयू में शामिल होने का सच्चा और ईमानदार फैसला किए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल की पहचान और ताकत यही है कि आज अल्पसंख्यक समाज विकास की मुख्य धारा में शामिल हुआ है। नीतीश सरकार के शासन में न सिर्फ मुस्लिम समाज खुद को महफूज महसूस करता है कि बल्कि उनकी आर्थिक तरक्की का रास्ता भी प्रशस्त हुआ है। सभी क्षेत्रों में अल्पसंख्यको की भागीदारी तेज गति से बढ़ रही है। विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार का अल्पसंख्यक समाज अपने असली हमदर्द को पहचानता हैं इसलिए आज सबों ने नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

जद(यू0) की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद पिंटू कुमार, मुन्ना प्रताप, कलाम कुरेशी, प्रदीप यादव, अफजाल इमाम, अभिराज कुमार मो0 तौकीर, मो0 ताहिर आदि थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.