पटना,16 अप्रैल 2024

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मंगलवार को गया पहुंचे। गया पहुंचकर पशुपति पारस एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में शामिल होकर उन्होंने आम मतदाता से जीतन राम मांझी को विशाल बहुमत से जीताने की अपील की ।

पशुपति कुमार पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा के बाद गया लोकसभा में कई स्थानों पर जीतन राम मांझी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं। पशुपति पारस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सारी बहालियों में ओबीसी समुदाय को 27 परसेंट आरक्षण दिया यहां तक की नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट में 25 से भी ज्यादा पिछड़ा अति पिछड़ा एवं दलित समुदाय के नेताओं को शामिल कर दलित और ओबीसी समुदाय को बहुत बड़ा सम्मान दिया। संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने देश की आजादी के बाद जिस भारत का सपना देखा था उस भारत का निर्माण नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने किया है।

पारस ने कहा की बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थ स्थल को विकसित कर नरेंद्र मोदी ने देश के दलितों को बहुत बड़ा सम्मान दिया। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के लोग आरक्षण और संविधान के नाम पर बिहार की जनता को गुमराह करना चाहती है। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि इस बार के लोकसभा के चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है, बिहार में एनडीए गठबंधन के पक्ष में आम जनता पूरी तरह से गोल बंद हो चुकी है राज्य में एनडीए गठबंधन की सुनामी चल रही है, 4 जून को परिणाम के दिन राज्य की सभी 40 सीट एनडीए गठबंधन को मिलना तय है I 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.