पटना 24 अप्रैल 2024
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने पिता स्व0 जामुन दास जी की पुण्यतिथि पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पूण्यतिथि मनाई।
इस मौके पर श्री पारस ने कहा कि मेरे पिता स्व0 जामुन दास जी के तीन पुत्र जिसमें मेरे बड़े भाई तथा मेरे भगवान तुल्य पद्म भूषण लोजपा, दलित सेना के संस्थापक गरीबों दलितों के मसीहा स्व0 राम विलास पासवान बड़े पुत्र थे तथा समस्तीपुर से चार बार सांसद रहे तथा दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व0 रामचन्द्र पासवान थे। आगे श्री पारस नें कहा कि मेरे पिता खगड़िया जिला अन्तर्गत शहरबन्नी ग्राम के बेलाही टोला के एक किसान थे लेकिन हमेशा गरीब, लाचार, बेबस लोगों की सेवा तथा समाजिक कार्यो में लगे रहते थे अपनी मृदु भाषी और सरल स्वभाव के कारण समाज में लोकप्रिय थे, मेरे पिता हमेशा डाॅ भीमराव अम्बेदकर के जीवनी से प्रभावित थे जो शिक्षा के महत्व को जानते थे। पिताजी से मिले संस्कार ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा सबल हैं। स्व0 जामुन दास के पूण्यतिथि के मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज पासवान, मुस्कान राज, उपेन्द्र यादव, सुभाष बिहारी, राधाकान्त पासवान, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सौलत राही सहित कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्व0 जामुन दास जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया।