पटना 24 अप्रैल 2024

बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने माननीय सांसद मनोज तिवारी के साथ अररिया एवं भागलपुर लोकसभा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो किया। साथ ही उन्होंने कटिहार लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया एवं स्थानीय जनता से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कटिहार के मतदाताओं ने हमेशा राजनीतिक निर्णय लेने में अपनी संवेदनशीलता और सूझबूझ का परिचय दिया है इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र और परिवारतंत्र की लड़ाई में यहाँ की जनता लोकतंत्र को चुनेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कटिहार ने कभी अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, ना ही कभी फिरकापरस्त ताकतों को बढ़ावा नहीं दिया, कटिहार ने हमेशा सत्य और न्याय का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव भावी पीढ़ियों की बेहतर भविष्य के लिए है। एनडीए प्रत्याशी को दिया गया प्रत्येक वोट विकसित भारत और विकसित बिहार की संकल्पना को मजबूत करेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार का ट्रैक रिकाॅर्ड गरीब कल्याण और विकास का रहा है दूसरी ओर विपक्ष की कार्यशैली पर नजर डालें तो उन्होंने सत्ता में रहकर सिर्फ मलाई खाने का काम किया। विपक्षी दलों का गठबंधन घोटालेबाजों का गिरोह है, जनता कभी इनके भ्रमजाल में नहीं फँसेगी।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के पक्ष में एकतरफा माहौल है, एनडीए के प्रति जनता का अप्रतिम उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास के कामों से जनता बेहद प्रभावित है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार की जनता से वोट मांगने से पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। उनके माता-पिता के कार्यकाल में बिहार जंगलराज और भ्रष्टाचार का पर्याय बना। विपक्ष के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है बल्कि एनडीए सरकार ने बिहार एवं देश में विकास का अनूठा माॅडल पेश किया है, इस बार जनता विकास के मुद्दों को केंद्र में रखकर वोट करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को अपना बताकर तेजस्वी यादव जनता की आँखों में धूल झोंक रहें हैं। बदहाल और बीमारू राज्य बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की पटरी पर दौड़ाने का काम किया,नीतीश कुमार के प्रयास से आज पूरी देश-दुनिया में बिहार की बेहतर छवि हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.