गया,26 अप्रैल 2024
मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार द्वारा स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर की सीबीसीएस पाठ्यक्रम संरचना एवं इसके परीक्षाफल प्रकाशन पर विचार-विमर्श करने हेतु एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो बी आर के सिन्हा ने की।

बैठक में समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर,शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थित हुए, सभी ने स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम की परीक्षाफल में आने वाले कठिनाईयों एवं त्रुटियों को सर्व सहमति से विचार कर दूर करने का निर्णय लिया गया।