पटना 27 अप्रैल 2024
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने तीसरे, चैथे एवं पाँचवे चरण में होने वाले चुनाव सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया साथ ही एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने हेतु पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्राथमिक इकाई के अनेक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विचार रखा।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमनें समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है। पहले बिहार की स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति बदतर हुआ करती थी। 2005 के बाद हमारी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया। 2005 से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिमाह औसतन 39 मरीज जाते थे लेकिन अब वह संख्या बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे तो सड़कों की स्थिति बेहद खराब रहती थी, अपने क्षेत्र में हमें पैदल जाना पड़ता था लेकिन आज बिहार के सभी क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा सुगम हुई है। मुख्यमंत्री ने राजद को भी निशाने पर लिया और कहा कि 15 सालों में उनलोगों ने कुछ नहीं किया। सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाय जबकि हमारा कोई परिवार राजनीति में नहीं है, पूरे बिहार को हम अपना परिवार मानते हैं। हमें काम करने का मौका मिल तो हमनें बिहार की महिलाओं को पंचायती राज एवं नगर निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। बच्चियों के लिए हमनें पोशाक और साईकल योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा की महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो काम हुए हैं उसे महिलाओं के बीच जाकर बताएं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2005 के बाद हिन्दू-मुस्लिम के बीच का झगड़ा बिल्कुल बंद हो गए। पहले शाम होते कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के 18 सालों की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि पिछली बार से बड़े अंतर से जीत हासिल करना है।
इस वर्चुअल बैठक का संचालन पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी एवं माननीय राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय कुमार झा ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद माननीय विधान पार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधान पार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, डाॅ0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, श्री मनीष कुमार, श्री सुनील कुमार सुशील, श्री निहोरा प्रसाद यादव, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री हिमराज राम, श्री मधुरेन्द्रु पांडे, सुश्री विनीता स्टेफी पासवान आदि मौजूद रहें।