पटना 27 अप्रैल 2024

भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र के द्वारा अधीनस्थ 12 मंडल कार्यालयों के माध्यम से राज्य के सभी  38 जिलों में गेंहू की  खरीद जारी है और  सभी 150 खरीद केंद्र सक्रीयरूप से कार्यरत हैं । इसी क्रम में आज निगम के द्वारा बिहार में 1000 वें  किसान से गेहूँ खरीद की गयी । भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, गया के अधीन राजस्व जिला गया के गरारू खरीद केंद्र पर 1000 वें किसान के रूप में ग्राम -सरेवा निवासी आनन्द कुमार सिंह से रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए आज 100 क्विंटल की गेहूं खरीद की गयी । इस उपलब्धि को प्राप्ति करने के बाद मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान द्वारा 1000 वें गेहूँ विक्रेता श्री आनन्द कुमार सिंह को अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर क्रय केंद्र प्रभारी टुनटुन कुमार एवं खरीद प्रभारी सुश्री सीमा ओरिया भी मौजूद थे ।

      अभी तक 1034 किसानों से कुल 39,009 क्विटंल गेहूँ न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- प्रति क्विंटल दर से बिहार में निगम द्वारा खरीद कर ली गई है । यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना से कहीं अधिक है । अब तक कुल 1034 किसानों को  सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य रू.  2275/- प्रति क्विंटल की दर से उसी दिन भुगतान कर दिया गया एवं बैंक खाता में त्वरित भुगतान को देखते हुए किसानों में काफी उत्साह देखा गया और साथ ही साथ अबतक  17946 से अधिक आवेदन का पंजीकरण ईपैक्स पोर्टल पर गेहूँ बेचने के लिए प्राप्त हो चुके हैं ।  एफ.सी.आई के खरीद केन्द्रों पर गेंहू विक्रय हेतु किसानों का निशुल्क आवेदन किया जा रहा है तथा 50 क्विंटल तक की खरीद हेतु गैर रैयत किसानों का मौके पर ही तुरंत पंजीकरण करते हुए जमीन के विवरण की अनिवार्यता को भी  समाप्त  कर दिया गया है । ऐसे किसानों का पंजीकरण खरीद केंद्र के कर्मचारियों द्वारा किसानों को सुविधा देने हेतु किया जा रहा है । 

 राज्य में 6 लाख टन गेंहू खरीद के लक्ष्य प्राप्ति हेतु भारतीय खाद्य निगम के साथ साथ अन्य खरीद एजेंसियों के खरीद केंद्र सक्रीय रूप से कार्यरत हैं  ।

      भारतीय खाद्य निगम के कुल 150 गेहूँ खरीद केंद्र प्रभावी रूप से सक्रीय है तथा अब तक 39,009 क्विंटल गेहूँ की खरीद हो चुकी है । भारतीय खाद्य निगम द्वारा पहले से तय समय पर (48 घंटे के भीतर) त्वरित भुगतान को देखते हुए किसानों का सरकारी खरीद के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है ।   

    भारतीय खाद्य निगम के साथ साथ सहकारिता विभाग एवं नाफेड ने भी बिहार में  गेहूँ खरीद प्रारंभ कर दिया है ।

    भारतीय खाद्य निगम द्वारा उपज का भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य रू.2275/- प्रति क्विंटल की दर से करना है तथा किसी भी दशा में 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है |  किसान भाइयों से अनुरोध है कि नजदीकी  खरीद केंद्र पर गेंहू बेचने के लिए अपना पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल पर करवाएं तथा सहकारिता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें । सहायता के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । बिहार राज्य में 5000 से अधिक केंद्र कार्यरत हैं जिन पर पैक्स, व्यापार मंडल, नैफेड, एन.सी.सी.एफ तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद की जा रही है और खरीद से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन माध्यम से ही की जा रही है ।  किसानों से अनुरोध है कि अपनी उपज का पूरा भुगतान बिना किसी कटौती के तुरंत अपने बैंक खाते में पाएं और सही वजन के साथ पूर्ण रूप से पारदर्शी गेहूं खरीद केन्द्रों पर अपना गेहूं बेचकर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.