बेतिया,29 अप्रैल 2024

छठे चरण की अधिसूचना जारी होने के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया,दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के क्रम में आज दिनांक 29.04.2024 को छठे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

आज से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 06 मई है। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की तिथि 07 मई एवं अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 09 मई है। मतदान की तिथि 25.05.2024 तथा मतगणना की तिथि 04.06.2024 है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया,अमरकेश डी,पुलिस अधीक्षक,बगहा,सुशांत कुमार सरोज,अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,प्रतिभा रानी,एसडीएम, बेतिया,विनोद कुमार,नगर आयुक्त,नगर निगम, बेतिया,शम्भू कुमार,निदेशक, डीआरडीए,अरुण प्रकाश,उप निर्वाचन पदाधिकारी, लाल बहादुर राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,अनंत कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा,सुजीत कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.