औरंगाबाद,29 अप्रैल 2024
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध एनटीपीसी नबीनगर ने सोमवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान के लिए चयनित छात्राओं का मेडिकल टेस्ट कराया। यह मेडिकल टेस्ट परियोजना परिसर में स्थित अस्पताल में चिकित्सको के देख रेख में किया गया। एनटीपीसी नबीगर मई महीने में बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन करवाने जा रहा है।

परियोजना द्वारा आयोजित इस एक मासिक अभियान में बरुन एवं नबीनगर ब्लॉक के 21 विद्यालयों से 40 छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमे गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि जैसे विषय पढ़ाये जाएंगे। नियमित शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विकास हेतु छात्राओं को कराटे, योग एवं अन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अभियान के दौरान, छात्राओं को परियोजना में छात्रावास एवं पौष्टिक आहार की सुविधा भी प्रदान की जाती है।एनटीपीसी नबीनगर ने इस अभियान के तहत प्रतिभागियों की चिकित्सीय जाँच के साथ साथ बेसलाइन सर्वेक्षण भी करवाया जिसके द्वारा छात्राओं की शैक्षिक क्षमता का अनुमान लगाया जाता है। इस सर्वेक्षण के आधार पर छात्राओं के स्वास्थ्य एवं छमता के अनुसार उनके लिए विशिष्ट व्यवस्था एवं पाठ्यक्रम का प्रबंध किया जाता है। ज्ञातव्य हो की एनटीपीसी नबीनगर ने पिछले साल भी इस अभियान के तहत 40 छात्राओं को सफलता पूर्वक एक माह का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया था।