बिहारशरीफ,27 मई 2024

बिहारशरीफ शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हुई एक महिला की मौत के बाद उसके परिजन उग्र हो गए। हालात ऐसे बन गए की मौके पर जुटी भीड़ ने अस्पताल की एक नर्स के साथ मारपीट की। बताया जाता है कि नर्स के साथ मारपीट के बाद उसे अस्पताल के पांचवी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। हालांकि लोगों का कहना है कि नर्स स्वयं भीड़ की उग्रता को देखते हुए हॉस्पिटल से छलांग लगा दी।

यह पूरा मामला शहर के स्टेशन रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है। हालांकि मौके पर पहुंची डायल 112 के जवानों ने महिला को परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया । जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया । महिला को छत से नीचे फेंकता देख क्लिनिक के संचालक व अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए । परिजनों ने बताया कि चैनपुरा गांव निवासी गुड़िया कुमारी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल में नर्स दवाई और सुई दी । इसके बाद उसकी और तबियत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया। वहीं जख्मी नर्स पूनम कुमारी के पति जय कुमार प्रसाद ने बताया कि वह गया जिले में सीएचओ पद पर कार्यरत है । मोहल्ले में एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन जबरन इलाज कराने के लिए साथ चलने को कही तो वह जान पहचान के एक निजी क्लीनिक में लेकर चली गई । जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगा कर उसे छत से नीचे फेंक दिया। जबकि मृतका के परिजन ने महिला को छत से फेंके जाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि वह स्वयं से छत से कूद गई थी । घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed