बाढ़,27 मई 2024

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 35 वर्षीय व्यास पासवान को गोली मारकर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार व्यास पासवान हरनौत बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए 6 की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

घायल व्यास पासवान को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से प्रथम चिकित्सा के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.