पटना 29 मई 2024

चिलचिलाती गर्मी बच्चों के नए कौशल सीखने के उत्साह को नहीं रोक सकती। बिहार खादी समर कैंप में आज के सत्र में साबुन बनाने का कौशल सिखाया गया। इस समर कैंप के अंतर्गत साबुन बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक प्राथमिक लक्ष्य बच्चों को हस्तनिर्मित उत्पाद बनाने में रुचि पैदा करने और उनके आत्मविश्वास बढ़ा कर सशक्त बनाना है।

बच्चों को साबुन बनाने की दिलचस्प कला का प्रशिक्षण बबल बीज़ की संस्थापक शताक्षी शैली ने दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को बाजार जैसे साबुन बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग किए जाने वाले साबुन के आधार से परिचित कराया व प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हम अपनी पसंद के रंग और किसी भी तेल जैसे नारियल तेल को मिलाकर बड़ी आसानी से एक साबुन तैयार कर सकते हैं। यह कला‌ बच्चों एवं अभिभावकों ने खूब दिलचस्पी से सीखा और और तरह-तरह के साबुन बनाएं। साबुन बनाने के कौशल से प्रतिभागियों में इस बात को लेकर रुचि विकसित होती है कि वे विभिन्न रंगों और आकारों का उपयोग करके घर पर अपना खुद का साबुन बना सकते हैं व ग्रामीण उद्योग की क्षमताओं का भी अन्वेषण कर सकते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.