पटना 29 मई 2024
नालंदा से एनडीए उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ ने हरनौत, नूरसराय, बिहारशरीफ, कतरीसराय बाजार, सर्थुआ (खुदागंज) और राजगीर में की सभा और चलाया जनसंपर्क अभियान

जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने नालंदा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री कौशलेन्द्र कुमार के समर्थन में आज हरनौत, नूरसराय, बिहारशरीफ, कतरीसराय बाजार, सर्थुआ (खुदागंज) और राजगीर में वैश्य समाज की सभा की और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्षा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, जदयू के वरीय नेता श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री नगीना चैरसिया, श्री गणेश कानू, श्री राजेश गुप्ता, श्री राम जन्म कानू, डाॅ0 महेन्द्र साह, श्री रामचन्द्र साह, श्री मिथलेश कुमार, श्री गणेश भगत, श्री सुजित पाठक, श्री बिनोद गुप्ता, श्री अरुण साह, श्री कृष्णा प्रसाद, श्री रिशु कुमार, श्री रोहन कुमार, श्री कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।
वहीं इन सभाओं में जिलाध्यक्ष विजय कांत, महानगर अध्यक्ष श्रवण स्वर्णकार, प्रखंड अध्यक्ष जवाहर गांधी, अर्जुन गुप्ता, निरंजन कुमार, संजय साह - पूर्व मुखिया, रणजीत वर्मा, पवन चैरासिया, रमेश चैरासिया, हरिश्चंद्र गुप्ता, अनमोल वर्मा, रंजन साहू, मुन्ना साह, रंजीत साह, श्याम साह, मिलन साह, हनुमान साह, प्रदीप साह, मनोज गुप्ता, बिपीन कुमार, छोटू वर्मा, अवधेश गुप्ता, गौतम चैरासिया, लक्ष्मी बाबा, यदुनंदन साव, दीप कांत शर्मा, सौरभ गुप्ता, मोहन साह, अनिल साह, मनीष साह, विनोद साह, भोला साव, सरदार जी, मूंगी साव, संजय साह, अशोक साव, राधेश्याम गुप्ता, उमेश प्रसाद, राकेश गुप्ता, संतोष आर्य, सुधीर गुप्ता, रीतु रानी, शैलेन्द्र कुमार, बी के वर्मा, फुल कुमारी - पूर्व डिपुटी मेयर, रणवीर सिंह, रजनीश कुमार मुन्ना, अनुप सिंह, मिथिलेश जी, अनिल जी, निराला पांडेय जी, नन्दे लाल जी, महेन्द्र सिंह, डाॅ0 सुनील आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
इस दौरान श्री ललन सर्राफ ने कहा कि 4 जून को आने वाला चुनाव परिणाम भारतीय लोकतंत्र को नई मजबूती देगा और देश को खोखला कर रहे परिवारतंत्र की जड़ों को हिलाकर रख देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने-अपने कार्यकाल में विकास की जो रेखा खींची है उसकी कोई सानी नहीं। बिहार के सभी क्षेत्र, वर्ग, जाति और धर्म के लोग डबल इंजन की सरकार में चैतरफा प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि वैश्य समाज के लिए तो नीतीश-मोदी का कार्यकाल स्वर्णकाल है। यह समाज किसी के बहकावे में आने वाला नहीं। इस समाज का एक-एक वोट न्याय के साथ विकास के लिए समर्पित है। इस बार एनडीए देश में 400 का आंकड़ा पार करेगा और बिहार में नालंदा समेत सभी सीटों पर बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करेगा।