
मुंबई ,07 दिसंबर 2022
भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार खेसारी लाल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बड़े ही दुखी अंदाज में कहा कि अगर लोगों को लगता है कि वे भोजपुरी के लायक नहीं हैं तो वे भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ कर किसी और इंडस्ट्री में चले जायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे काम करने आये हैं और काम करना चाहते हैं।
लाइव सेशन में उन्होंने बताया कि वे जहाँ पहले महीने 20 से 25 गाने गाते थे अब 10 – 12 गाने ही गाते हैं।इस दौरान उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में पहले कुछ गलतियां हुई लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि मेरा भी एक परिवार है , मेरी पत्नी है। मैं भी एक पिता हूँ। अगर मुझसे नाराजगी है तो मुझे बोलिये। अगर मेरी वजह से भोजपुरी को नुकसान हो रहा है या मैं भोजपुरी समाज के लायक नहीं हूँ तो मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ कर किसी और इंडस्ट्री में चला जाऊंगा। लेकिन मेरे परिवार और बच्चों को इसकी सजा मत दो। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने कोई गलती नहीं की है उनका कोई दोष नहीं है।दरअसल पिछले दिनों कुछ अश्लील गाने और वीडियो बनाये गए थे जिनमे एक्टर सिंगर खेसारी लाल की बेटी की तस्वीर डाली गई थी।बेटी की फोटो के साथ भद्दे गाने बनाये जाने से खेसारी लाल काफी दुखी हुए। अपने इस लाइव वीडियो में उन्होंने कहा कि इस घटना से वे बहुत दुखी हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह अपनी बेटी से नजरें कैसे मिलाएंगे।