पटना / मुजफ्फरपुर 8 दिसंबर 2022

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कर ली है। बताते चले की इस सीट को लेकर भाजपा और महागठबंधन के के बीच कड़ी टक्कर थी।चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली। भाजप और महागठबंधन दोनों ने कुढ़नी में हुए इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी के केदार गुप्ता ने 3,632 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। और जेडीयू महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा की हार हो गई है।

कुढ़नी में बीजेपी की जीत का चुनाव आयोग ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बीजेपी के केदार गुप्ता को 76,722 वोट मिले हैं, जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 73073 वोट मिले। बीजेपी का वोट शेयर 42.38 फीसदी है, जबकि दूसरे नंबर पर रही जेडीयू को 40.37 वोट मिले। वीआईपी के नीलाभ कुमार 10 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे। जबकि AIMIM के गुलाम मुर्तजा ने 3206 वोट हासिल किए। NOTA को भी 4448 लोगों ने वोट दिया।

बताते चले कि वर्ष 2020 विस चुनाव में कुढ़नी सीट पर राजद प्रत्याशी अनिल सहनी की जीत हुई थी। भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता लगभग 700 मतों से हार गए थे। अनिल सहनी की सदस्यता खत्म होने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 3,632 वोटों से कुढ़नी में जीत हासिल की है। कुढ़नी विधानसभा सीट जीतने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है।पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।

बीजेपी के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है। दरअसल इस चुनाव में बीजेपी का मुकाबला सीधे तौर पर 7 पार्टियों से था, ऐसे में कांटे के इस मुक़ाबले में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कुल 23 राउंड में हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी की जीत आधिकारिक ऐलान किया गया।

बता दें, कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम काफी रोमांचक रहा है। इस सीट को लेकर 22वें राउंड तक रोमांच बना रहा। मतगणना के दौरान शुरुआती 5 राउंड में बीजेपी ने लगातार बढ़त बना रखी थी। वहीं जेडीयू 9वें राउंड से लेकर 18वें राउंड तक लगातार बीजेपी से आगे चल रही थी , जेडीयू के मनोज कुशवाहा और बीजेपी केदार प्रसाद गुप्ता के बीच लगातार कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.