नालंदा 21 जून 2024
नालंदा,एकंगरसराय सराय प्रखंड में आज दिनांक 21 जून 2024 को फलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत नाइट ब्लू सर्वे को सफल बनाने के लिए पिरामल टीम के प्रोग्राम लीडर राजीव रंजन प्रतिश कमल की उपस्थिति में एकंगरसराय प्रखंड में प्रखंड समन्वक समिति की बैठक की गई जिसमें चिकित्सा प्रभारी अनिल कुमार भारती प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत कुमार शर्मा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक राकेश कुमार लाइव टेक्नीशियन उपेंद्र प्रसाद चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सत्येंद्र प्रसाद पंचायत समिति सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी आशा ए नाम तकनीकी पर्यवेक्षक पंचायत के मुखिया कंचन कुणाल सहित अन्य लोग शामिल रहे .
आगामी 24 जून 2024 से शुरू होने वाले नाइट ब्लू ब्लू सर्वे के बारे में चर्चा की गई जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समुदाय में जागरूकता फैलाने की बात कही गई जिसके लिए आशा आंगनबाड़ी जीविका एवं पंचायत प्रतिनिधि के साथ रैली निकालना एवं प्रचार प्रसार की बात कही गई जिस जागरूकता बढ़ और लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना फाइलेरिया का जांच करवा सके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उक्त बैठक में 300 लोगों के जांच के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है जिस गांव के लोगों में मलेरिया का पता लगाया जा सके साथी अनुसार बन प्लान बनाने के लिए भी कहा गया मुखिया के द्वारा सैदपुर गांव में में होने वाले नाइट ब्लू सर्वे में पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए सहमति जताई गई