थरथरी,21 जून 2024
प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में खरीफ महोत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार साहनी ने की वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य तरुण यादव प्रखंड प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह उर्फ छोटे सिंह , बीडीओ गौरी कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बीएओ ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली मोटे अनाज की उपज बढ़ाने सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जिला से आये कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ फसल की बेहतर खेती के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी। उन्होंने मिट्टी और फसल के कीटाणुओं से बचाव करने की विधि, उर्वरक खाद की मात्रा से भी अवगत कराया। बीडीओ गौरी कुमारी ने सरकार की ओर से मधुमक्खी पालन, मशरूम , बागवानी की खेती के लिए किसानों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए।इस मौके पर प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह,जिप सदस्य तरूण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद,बुन्देला यादव, मुखिया शैलेन्द्र यादव,संजय कश्यप एवं अन्य किसानों मौजूद थे।