पटना, 09 जुलाई 24
मंगलवार कों बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिरकत कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुशासन की सरकार को बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं की विरोधी है और युवा कांग्रेस एकजुट होकर सरकार की गैर जरूरी और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलंद आवाज बनकर आने वाले दिनों में सड़कों पर लड़ेगी।
बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास के अध्यक्षता में संगठन मजबूती कों लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें बैठक कों संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास ने कहा एक महीने के अन्दर नीट, अग्नीवीर , पुल बहने जैसे सभी मुद्दों कों लेकर प्रत्येक जिले में मुख्यालय घेराव किया जाएगा वहीं जैसे बिहार में पुल ढहने वाली सरकार है इस सरकार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पुल ढहने और बहने की तरह बहा देनें का काम करेंगे वहीं कहा मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा का विशाल घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा ।
वहीं इस बैठक कों संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश कुमार सन्नी जी ने कहा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन मजबूती पर दिया बल वहीं कहा कि राहुल गांधी जी के सपनों कों जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी युवा कांग्रेस साथी संकल्प लें और बिहार की कुशासन की सरकार के विरोध में प्रत्येक जिले में अग्निवीर जैसे देश के ज्वलंत मुद्दे कों लें जिलेवार धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा
बैठक में लाल बाबू लाल, दौलत इमाम,चंदन यादव, युवा कांग्रेस के शरीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम, खुशबू कुमारी, करूण नंदन पासवान,विकास कुमार झा, डा0 आलोक कुमार, रूद्रमा आर्या, विशाल यादव, सोनू अग्रवाल विवेक कुमार चैबे,विकास सिंह, रीचा सिंह के अलावे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षगण उपस्थित रहें।