अहमदाबाद,10 दिसंबर 2022
गुजरात में बंपर जीत हासिल करने के बाद शनिवार को सर्वसम्मति से भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार को दल के नेता को चुनने के लिए बैठक कि गई जिसमे भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया। बताया जा रहा है कि उनके नाम का प्रस्ताव विधायक कनु देसाई ने रखा था, जिसका सभी विधायकों ने जोर-शोर से समर्थन किया। भाजपा विधायक दल ने बैठक के बाद औपचारिक तौर पर पटेल के नाम पर मुहर लगा दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अबुसार इस बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा चुनाव समिति के नेता बीएस येदियुरप्पा और गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पटेल भी मौजूद थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा की बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया है।हालाँकि शनिवार को हुए विधायक दल की इस बैठक को महज एक महज औपचारिकता बताई जा रही है क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही पटेल के राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर चुकी थी।

विधायक दल की बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने गुजरात की जनता का भरोसा जीता है। हम जनता से किए गए वादों पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून तैयार करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। भाजपा सरकार घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
बताया जा रहा है कि देर शाम भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। सूत्रों कि माने तो भूपेंद्र पटेल सोमवार12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।