मुंबई,10 दिसंबर 2022
मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस बाबत सभी तैयारियां पूरी का ली गई है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर शहर में लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जायेगा।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
बताते चलें कि मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। 701 किलोमीटर लम्बे इस समृद्धि महामार्ग मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे को करीब 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद व नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।