पटना 29 जुलाई 2024
आज देश की सर्वोच्च पंचायत संसद भवन में मीडियाकर्मियों को शीशे के बक्से में कैद करना लोकतंत्र और संविधान के प्रति केंद्र की मोदी सरकार की उदासीनता और तानाशाही रवैए की एक और बानगी के रूप में याद रखा जायेगा। देश में मीडिया के स्वतंत्रता को इस प्रकार से कैद करने की कुत्सित प्रयास से यह साबित होता है कि इस देश में दबाव बनाना और लोकतंत्र को कैद करना मोदी सरकार के लिए आम बात हो चुकी है। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि दस सालों से हमारी मीडिया की स्थिति इस सरकार ने निरीह और कमजोर बना रखी है जिसमें केवल नियंत्रण और खुद का प्रचार का साधन बना रखा है अब ऐसे में आज की घटना यह बताने को काफी है कि देश में मीडिया की स्थिति इसी बंद पिंजड़े की तरह हो चुकी है। मोदी सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ाने के साथ साथ संवैधानिक परंपराओं का भी गला घोंटने का काम किया है। मीडियाकर्मियों को आज की घटना से अब शायद अंदेशा हो जायेगा कि उनके द्वारा एक गलत राजनीतिक दल और अति महत्वाकांक्षी नेता के अघोषित तानाशाही के अधीन काम करके भी उसे यूं कैद ही हासिल हुआ। पहले सदन में विपक्ष के नेताओं के माइक और उनके बोलने वक्त स्क्रीन से उनकी तस्वीरें गायब होती थी लेकिन अब तो मीडिया को कैद करके मोदी सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उन्हें आजाद मीडिया पसंद नहीं है और कोई इसी हिमाकत ना करें अन्यथा बगैर किसी पूर्व सूचना के उन्हें कैद करके उनकी लोकतांत्रिक अधिकारों को जीर्ण शीर्ण कर दिया जायेगा।