पटना 06 अगस्त 2024
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी कैम्प कार्यालय मे 9 अगस्त से शुरु होने वाले सदस्यता अभियान की पटना जिला की तैयारी बैठक महानगर के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ| इस बैठक में पटना जिला के नेताओ ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया, पार्टी ने बूथ स्थर से लेकर प्रखण्ड व जिला स्तर तक लोगो को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ई हेमंत कुमार ने उक्त आशय की जानकारी दी| इस बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव फ़ज़ल इमाम मल्लिक, सदस्यता अभियान प्रभारी प्रशान्त पंकज, मोहन यादव, बबन यादव, उर्मिला पटेल, डॉ परमानंद कुशवाहा, जागा कुशवाहा, डॉ बीरेंद प्रसाद, राघेवेंद्र कुशवाहा, अरविन्द वर्मा, शहजयाद गुड्डू कुशवाहा, बिनोद पप्पू, गंगा पांडे आदि भी उपस्थित थे।