पटना, 06 अगस्त 2024

मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी और माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। मौके पर माननीय विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान माननीय मंत्री विजय कुमार चैधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बांग्लादेश में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है और बिहार सरकार ने भी किसी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का पड़ोसी देश है और शुरुआती दिनों से ही हमारे बीच मधुर संबंध रहे है। हम बांग्लादेश में जल्द शांति बहाल की कामना करते हैं। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की घटनाओं के संदर्भ में कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय कृत्य है।

ईडी द्वारा लैंड फाॅर जाॅब मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित 11 अन्य आरोपियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किए जाने पर माननीय मंत्री श्री जमा खां ने कहा कि जांच एजेंसियां निष्पक्षता से अपना काम कर रही है और मामला न्यायालय में है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वफ्फ बोर्ड कानून में संसोधन की खबरों पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी समाने नहीं आई है और ना ही किसी ने विधेयक को पढ़ा है इसलिए ऐसे संवेदनशील विषयों पर राजनीतिक बयानबाजी करना मुनासिब नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.