पटना, 25 दिसम्बर 2022
कोरोना से बचाव की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य पर पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी जगहों पर कोरोना के फिर से कुछ मामले सामने आए हैं। इसलिए हम सभी को कोरोना को लेकर अलर्ट रहना है। ये बातें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कि जयंती के अवसर पर पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों के यहां कोरोना के सक्रिय मामले शून्य पर पहुंच गए हैं। जब से कोरोना शुरु हुआ है हमलोग कोरोना की लगातार जांच करा रहे हैं। हमलोग शुरु से ही अलर्ट रहे हैं। कोरोना जांच और टीकाकरण दोनों कराते रहे हैं।

यहां मरीजों के इलाज का भी प्रबंध है। प्रतिदिन लगभग 45-50 हजार लोगों का यहां कोरोना जांच किया जा रहा है, इसके अलावे लगभग 5-6 हजार टीकाकरण भी किया जा रहा है। जानकारी मिल ही रही है कि दूसरी जगहों पर कोरोना के फिर से कुछ मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार भी कोरोना को लेकर सभी को अलर्ट कर रही है। हम सभी को कोरोना को लेकर अलर्ट रहना है। हमलोगों ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें। बाहर से जो आ रहे हैं उनकी जांच कराएं।