पटना ,25 दिसंबर 2022

जनअधिकार पार्टी के सुप्रीम पप्पु यादव ने बीएसएससी पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग की है। रविवार को पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसे मामलों से गरीब और मिडिल क्लास के लोगों को परेशानी है। नेता और अमीर लोगों को पेपर लीक से कोई मतलब नहीं है। इसलिए वे इसपर कोई ध्यान नहीं देते। अगर जांच हो, शिक्षा मंत्री और अधिकारी पर कार्रवाई हो तभी इसपर कुछ हो सकता है। पहले बड़ी मछलियों को पकड़ा जाय। ऐसे मामलों में शिक्षामंत्री, सचिव और विभाग के चेयरमैन की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में पेपर लीक हुए पर कहीं कार्रवाई नहीं हुई। अब ये सिस्टम का हिस्सा बन गया है। सवाल यहां भाजपा या किसी भी पार्टी का नहीं है, सवाल है कि कहीं भी गरीब के बच्चे को उसके मेरिट पर नौकरी मिलेगी या नहीं।

प्रधानमंत्री से बड़ा बहरूपिया नहीं देखाः
पप्पु यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री दिन में मास्क पहनकर सदन में आते हैं और रात में लोगों के साथ समारोह में बिना मास्क के हिस्सा लेते हैं। उनसे बड़ा बहरूपिया मैंने जीवन में नहीं देखा।

भाजपा को भारत जोड़ो यात्रा से डरः
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जाप प्रमुख ने कहा कि देश में हर आदमी को यात्रा करने और लोगों से मिलने का अधिकार है। भाजपा वालों को कोरोना से डर नहीं है, उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से डर है। अगर कोरोना से डर है तो चीन से व्यापार को क्यों नहीं रोकते। सबसे पहले चीन से आवागमन रोकें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.