पटना 01 अक्टूबर 2024
सवेरा कला केंद्र, पटना के तत्वावधान में तथा संस्कार भारती बिहार प्रदेश एंव संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से दो दिवसीय बाल रंग महोत्सव का आयोजन पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला मे किया गया। यह महोत्सव बाल कलाकारों द्वारा नाट्य, नृत्य एंव संगीत पर केंद्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभावान बच्चे थे, साथ ही महोत्सव के प्रथम दिन कार्यक्रम उद्घाटन भी इन बच्चों द्वारा कराया गया। जिसमें विश्वेंद्र कुमार, (समस्तीपुर) विमलेंद्र कुमार, (समस्तीपुर) प्रयान देव, (समस्तीपुर) सुप्रिया कौशल (समस्तीपुर) एवं ऋषभ रंजन खरे (भोपाल) थे।
महोत्सव के दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महोत्सव के प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत शिक्षायतन, पटना द्वारा राम ही रक्षा स्त्रोत पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति, रक्सौल से आई परवीन बहनों द्वारा रामभजन गायन की प्रस्तुति, समस्तीपुर से समर प्रताप सिंह एवं सूर्य प्रताप सिंह द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति, शांतिनिकेतन मध्यविद्यालय, पटना के छात्र कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति तथा सवेरा कला केंद्र, पटना द्वारा कजरी एंव झिझिया लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लखीसराय के बाल कलाकार सरगम सम्राट द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति हुई, संगत बाल कलाकारों में तबला पर पंचम सम्राट, हारमोनियम पर पायल बिहारी एंव घुंघरू बिहारी थे। प्रांगण कला केंद्र पटना द्वारा सोमा चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अतीश कुमार के निर्देशन में लोक नृत्यों की प्रस्तुति की गई तथा रंगकर्मी डॉ. तापस दास के निर्देशन में कोलकाता इसो नाटक संग कोलकाता द्वारा ख्वाहिस नाटक का मंचन किया गया। नाटक में बाल कलाकारों द्वारा नागरिक कर्तव्य और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन नेहाल सिंह निर्मल एंव आदर्श रंजन ने संयुक्त रूप से किया। महोत्सव के प्रथम दिन गरिमामयी उपस्थिति के तौर पर ख्यातलब्ध राष्ट्रीय फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, भाजपा बिहार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह थे, दूसरे दिन समाजसेवी व शिक्षाविद् प्रभाकर कुमार एंव वार्ड पार्षद इंद्रदेव चंद्रवंशी थे।
बाल रंग महोत्सव में बाल कलाकारों के दो दिनों तक अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दो दिवसीय बाल रंग महोत्सव का संयोजन भारतेंदु सिंह चौहान द्वारा किया गया। दो दिवसीय बाल रंग महोत्सव में संस्कार भारती बिहार के संगठन मंत्री वेद प्रकाश, रंगकर्मी रविकांत सिंह, रंगकर्मी सनत तिवारी, लोक कलाकार जितेंद्र चौरसिया, लोक गायक राजीव रंजन, लोक गायक पवन बिहारी, निलेश मिश्रा, शैलेश कुमार, आदर्श रंजन, मनीष महिवाल, सत्य प्रकाश, मनीष कुमार भी उपस्थित थे।