पटना 22 अक्टूबर 2024

मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। मौके पर वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन का आंतरिक दरार अब सार्वजनिक हो चुका है और ऐसे दिखावे के गठबंधन पर झारखंड की जनता कभी भरोसा नहीं जताएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है। विजय कुमार चैधरी ने कहा कि वृहद राजनीति के परिपेक्ष्य में जनता दल (यू0) का एनडीए के साथ सीटों का समझौता हुआ है और हमारी पार्टी दोनों सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगी।आगे उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम बिहार आई है और हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि क्षति के अनुरूप केंद्र सरकार की तरफ से हमें पूरी मदद मिलेगा।

माननीय मंत्री जमा खां ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव की सभी 4 सीटों पर एनडीए गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करेगा। विपक्ष के दावे में कहीं कोई दम नहीं है, जनता उनकी असलियत को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बाद बिहार में विकास की लंबी लकीर खींची है, जबकि बिहार को लूटना विपक्ष की एकमात्र मंशा है। हमारे नेता के नेतृत्व में प्रदेश में अमन-चैन का माहौल कायम है, साथ ही नीतीश कुमार पर समाज के सभी वर्ग का अटूट विश्वास है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.