पटना 20 नवंबर 2024

70 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान वय वंदना कार्ड (आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत) निर्माण की शुरुआत बुधवार से राजधानी पटना के सभी वार्डों में प्रारंभ हो गई। इस अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने स्थानीय मौर्य लोक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह अभियान 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में चलेगा। जीवंत बिहार-सपना हो साकार के नारे के साथ इस अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने लाभुकों को आयुष्मान कार्ड सौंप कर की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि 29 अक्टूबर को यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 70 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए शुरू किए गए आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना में बिहार में अबतक लगभग 20 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं। आने वाले समय में 40 लाख बुजुर्गों के वय वंदना कार्ड बनाने का लक्ष्य है। वहीं इस विशेष अभियान में 50 लाख आयुष्मान कार्ड कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वय वंदना कार्ड के अलावे लगभग 1 करोड़ 80 लाख परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनना था, जिसमंे से अभी तक कुल 1.51 करोड़ यानी 85 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनए जा चुके हैं।

इस तरह राज्य भर में 8 करोड़ 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य में अबतक 3 करोड़ 60 लाख लगभग कार्ड बन चुका है। वहीं आयुष्मान कार्ड के लाभुकों के इलाज पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयासों से प्रदेश में अब तक 1 हजार 833 करोड़ रुपये सरकार ने व्यय किए हैं। इस वित्तीय वर्ष में आयुष्मान कार्ड से इलाज पर 650 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और बचे महीनों में 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नवीन ने आयुष्मान योजना की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को धन्यवाद देते हुए बुधवार से शुरू किए जा रहे पटना के सभी वार्डों में आयुष्मान कार्ड निर्माण से इस योजना को एक नया आयाम मिलने की बात कही।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग इसमे पूरा सहयोग करेगा ताकि इसका लाभ सभी बुजुर्गों को मिल सके। इस मौके पर दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया ने भी केंद्र व राज्य सरकार की इस योजना के लिए धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन, दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया, राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा सहित पटना नगर निगम के नगर आयुक्त श्री अनिमेष पराशर, पटना नगर निगम कि उप महापौर श्रीमती रेशमी कुमारी एवं पटना नगर निगम के कई वार्ड पार्षद और लाभुक मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed