पटना 21 नवंबर 2024
गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने सूबे के विभिन्न जिलों से पहुँचें आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान श्रीमती शीला मंडल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता के जान-माल की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियम बनाए जाते हैं और इसका पालन अवश्य होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को चुनाव से जोड़ना कत्तई उचित नहीं होगा। इससे पहले भी वह कई बार आम जनता के बीच जाते रहे हैं।
इस कार्यक्रम बिहार विधान परिषद् के मुख्य सचेतक, संजय कुमार सिंह उर्फ गाॅंधी जी मौजूद रहे।