पटना 22 नवंबर 2024

सेबी की अमेरिकी समकक्ष एजेंसी प्रतिभूति विनिमय आयोग के द्वारा अदानी ग्रुप पर आरोप लगाए जाने से ये स्पष्ट होता है कि 2020-2024 तक कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार लगाएं जा रहे अदानी ग्रुप पर आरोपों में सच्चाई है और उसके द्वारा सौर बिजली अनुबंधों को प्राप्त करने में 2000 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी की जांच को लेकर अमेरिकी जांच ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गलत तरीके से ठेके लेने की कोशिश विभिन्न भारतीय राज्यों में की गई और सस्ते दर की बिजली को महंगे दर पर बेचने की कोशिश कर उपभोक्ताओं को लूटने का भी प्रयास किया गया। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अडानी अमेरिका गए और वहां के शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी अज्यूर पावर के साथ साठ-गांठ किया जिसमें प्लान बना कि भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाए जायेंगे और उसके नाम पर अमेरिका के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाये गए व उनसे 25,000 करोड़ रुपए उठाये गए। लेकिन भारत में सोलर एनर्जी के ठेके पाने में दिक्कत आने लगी क्योंकि बिजली की दर महंगी थी और कोई भी सरकार लेने के लिए तैयार नहीं थी जो पैसे अमेरिका के लोगों से बटोरे गए थे उसी में से लगभग 2200 करोड़ रुपए की घूस भारत में विभिन्न राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। जब इस मामले में अमेरिका में सुनवाई हुई और वहां की FBI और मार्केट रेगुलेटर SEC ने जांच की तो भारत में घूस का और अमेरिकी इन्वेस्टर्स से उगाही गई रकम के धोखाधड़ी का मामला सामने आया। जिसपर अब अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस की ग्रैंड ज्यूरी ने अडानी के खिलाफ आरोप लगाते हुए वारंट जारी किया है, यह जांच पिछले 2 साल से चल रही है और इस जाँच में यह भी सिद्ध हुआ है कि अडानी ने भारत के मार्केट रेग्युलेटर SEBI से भी झूठ बोला था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में झूठ और घूस देने के मामले की जांच अमेरिका में चल रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साएं में गौतम अडानी भारत में बिल्कुल सेफ हैं और भाजपा नेता अडानी के प्रवक्ता बनकर ओवरटाइम सेवा दे रहे हैं। बार बार इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के द्वारा एक हैं तो सेफ हैं का नारा इसी कारण दिया जा रहा है जिसका पोल पट्टी हमारे नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर अदानी और मोदी के संबंधों को लेकर लगातार उठाते रहें हैं। हम लगातार विभिन्न मंचों से अदानी के बढ़ते नेट वर्थ पर हमलावर रहें और उसके भ्रष्टाचार को उजागर करते रहें हैं लेकिन भाजपा सरकार ने लगातार पर्दा डालने का काम किया है। इस प्रकार की गतिविधियों ने देश में अराजक माहौल बनाया है और विपक्ष के नेताओं को लगातार इन्हीं गलत तरीकों से कमाएं पैसों के दम पर तोड़ने का काम किया जा रहा है। ये गैर भाजपा शासित प्रदेशों के अधिकारियों को रिश्वत देकर उस राज्य में अगर बिजली के ठेके लेने का प्रयास किया गया है तो भाजपा शासित राज्यों की भी जांच होनी चाहिए। तत्कालीन केंद्र शासित राज्य जम्मू कश्मीर में भी ये कृत्य किया गया है तो यह स्पष्ट करता है कि इस देश में अदानी को मदद केंद्र की सरकार दे रही है। इस कुकृत्य से मध्यम वर्ग के साथ साथ सभी लघु उद्योगों से जुड़े व्यवसायियों सहित आम भारतीय व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है। केंद्र सरकार के द्वारा देश के अंदर गौतम अदानी सहित अदानी ग्रुप के लोगों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है क्योंकि उनको सरकारी संरक्षण प्राप्त है। कांग्रेस पार्टी संयुक्त संसदीय जांच समिति के माध्यम से इस मामले की जांच की मांग करती है।

संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी, विधान सभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडेय, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ,ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल ,प्रवक्ता आनंद माधव, ज्ञान रंजन, सौरभ सिन्हा , डॉ संजय यादव ,डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, शिशिर कौंडिल्य, निधि पांडेय सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.