पटना 09 दिसंबर 2024
अगहन शुदी नवमी के अवसर पर बैंक रोड स्थित श्री दादीजी मंदिर में आज भजन संध्या आयोजित किया गया। मौके पर दादीजी सेवा न्यास के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि अगहन शुदी नवमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।
अवसर पर श्री दादीजी का विशेष श्रृंगार किया गया, मेहँदी लगाई गयी तथा पूरे मन्दिर को बहुत हीं आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया। इस अवसर सैंकड़ों की संख्याएँ में महिलायें राजस्थानी वेश भूषा में सजधज कर लाल पीली साड़ी , चुनड़ी ओढ़े श्री दादीजी का भजन पाठ किया।
- धोये – धोये आंगना में , आवो म्हारी दादीजी।
बालकिया बुलावे बेगा , आओ म्हारी दादीजी।।
2. थे ही म्हारी कुलदेवी थारो आधार है ,
मैया आकर सम्भालो थारो परिवार है , - मेंहदी रची थारै हाथां में , घुल रहयो काजल आँख्यां में।
चुनड़ी को रंग सुरंग , माँ राणी सती – माँ राणी सती।
श्री दादीजी का भजन संध्या पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस भजन संध्या में शक्तिधाम महिला मंडल की सरोज बंका, रेखा मोदी, शकुंतला अग्रवाल, सरिता बंका, प्रेम लता गोयल, रिमझिम सर्राफ, अनुसुईया खेतान, इंदिरा खंडेलवाल, रेणु बजाज, सीमा माखरिया एवं अन्य द्वारा किये जा रहे इस भजन कीर्तन में भक्ति रस की धारा बह रही थी तथा सभी उपस्थित समुदाय भक्ति रस में डूबे जा रहे थे। आयोजन को सफल बनाने में अमर कुमार अग्रवाल, ओम पोद्दार, रमेश मोदी, निर्मल अग्रवाल , अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण, रौशन सर्राफ आदि की प्रमुख भूमिका रही ।