पटना 10 दिसंबर 2024
मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद, रोहतास की सदस्य कुमारी सुप्रिया रानी के साथ बड़ी संख्या में आए कई लोगों ने जनता दल (यू0) का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पर्ची देकर सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर माननीय मंत्री लेसी सिंह, माननीय मंत्री शीला मंडल, माननीय मंत्री रत्नेश सदा, माननीय मंत्री जमा खान, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चैहान, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं नेतागण उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के साथ विकास की धारा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही महिलाओं के शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी हमारे नेता ने मिसाल कायम किया है। उन्होनें कहा कि 19 वर्षों के सुशासन और हमारे नेता की करिश्माई व्यक्तित्व का असर है कि दिन प्रतिदिन जद(यू0) के कारवां में नए लोग शामिल हो रहें हैं और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में काम के लिए उत्सुक हैं। आगे उन्होंने कहा कि कुमारी सुप्रिया रानी का जद(यू0) परिवार का हिस्सा बनने से चेनरी सहित रोहतास में संगठन को काफी मजबूत मिलेगी।
माननीय मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों में निष्ठा जताते हुए कुमारी सुप्रिया रानी समेत कई साथियों ने जद(यू0) का दामन थामा है। नए साथियों के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
माननीय मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी को आवाज दिया और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। इससे प्रभावित होकर कुमारी सुप्रिया रानी के साथ कई लोग जद(यू0) में शामिल हो रहे हैं। सभी के उज्जलव भविष्य की कमाना है।
माननीय मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कुमारी सुप्रिया रानी और उनकी टीम का जद(यू0) परिवार में हार्दिक स्वागत है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कुमारी सुप्रिया अपने नाम के अनुरूप पार्टी में सभी की प्रिय बनकर रहेंगी। माननीय मंत्री जमा खां ने कहा कि जिला परिषद सदस्या कुमारी सुप्रिया रानी के आने से पार्टी के साथ-साथ शहाबाद का क्षेत्र भी मजबूत होगा और 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सहरसा के समाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र दास, राजद छोड़कर आए गोपेश्वर यादव एवं मो0 मजहरुल हसन,दिलीप मिस्त्री,फुलेश्वर राय,भिखारी यादव एवं हरेराम मुखिया रहे।