पटना 24 दिसंबर 2024
मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।

उक्त मौके पर वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री जमा खां ने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात गरीब-गुरबों के उत्थान और कल्याण की चिंता करते हैं। वहीं, दूसरी ओर राजद के लोगों को केवल अपने परिवार से मतलब है।

राजद सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर जनता की भावनाओं को भड़काती है। 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद भी उन्होंने कभी जनता के हितों में एक भी काम नहीं किया। जनाब जमा खां ने कहा कि हमारे नेता ने बिहार में अमन-चैन और भाईचारा का माहौल कायम किया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनेगी और हमारे नेता पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

![]()
