पटना 28 दिसंबर 2024
आचार्य किशोर कुणाल जी के आकस्मिक निधन पर माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार और माँ ब्लड सेंटर परिवार में एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि परम आ० किशोर कुआणाल जी के निधन पर माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार और माँ ब्लड सेंटर परिवार मर्माहत है । उन्होंने राज्य के उन्नति के लिए जो कार्य किया है वो हम सभी के लिए स्तुत्य है ।
समिति के सचिव कन्हैया अग्रवाल(कन्नू) ने कहा कि कुछ लोग मरकर भी अमर हो जाते हैं और अपने महान कर्तव्य के साथ अपनी सादगी की निशानी छोड़ जाते हैं। समिति के संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि आचार्य श्री किशोर कुणाल जी का निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। धर्म को समाज सेवा के साथ जोड़ने का अद्वितीय कार्य इन्होंने किया । आज बिहार ने अपना अनमोल रत्न खो दिया। शत शत नमन।
इनके अतरिक्त समिति के कोषाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने कहा कि महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन से हर कोई मर्माहत है क्योंकि ये एक व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था थे,प्रशासनिक ,धार्मिक और सामाजिक तीनों क्षेत्रों और विधाओं में इनकी तुलना नहीं की जा सकती है।ऐसे महान धरोहर और संवेदनशील शख्शियत को अंतिम प्रणाम। इनके अतिरिक्त समिति के एम पी जैन, पूर्व अध्यक्ष सुशील सुन्दरका, नरेश अग्रवाल तथा अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी ओर से श्रधांजलि दी।