पटना, 03 जनवरी 2025
ठंड के मौसम में जरूरतमंद बच्चों की सहायता के उद्देश्य से प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा एक विशेष सेवा कार्य का आयोजन किया गया। रेनबो होम, कुम्हरार स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को ठंड से बचाव के लिए ऊनी टोपी और मोजे वितरित किए गए।
इस अवसर पर बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्वादिष्ट और पौष्टिक तिलकुट भी वितरित किया गया। समिति के सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें ठंड के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया, “ठंड में जरूरतमंद बच्चों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। हमारा प्रयास है कि इस प्रकार की सहायता से बच्चों को सर्दी से राहत मिल सके और वे अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”
एम पी जैन ने बताया कि इस सेवा कार्य में समिति के अन्य सदस्य मुकेश जैन, धर्म राज केशरी, परेश नारायण साहू, दुर्गा राय, आदित्य राज, राकेश पराशर एवं अन्य ने भी योगदान दिया। रेनबो होम के प्रबंधन ने प्रभु आहार समिति के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।