पटना 09 जनवरी 2025

भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय, पटना द्वारा गुरुवार( -09/01/2025) को पटना में भारतीय मानक ब्‍यूरो के 78वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर गुणवत्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए विजय कुमार सिन्‍हा, उप-मुख्यमंत्री, बिहार ने सभी आगंतुकों को संबोधित किया। उन्‍होंने सभी उद्योगपतियों से आह्वान किया कि अपने उत्‍पादों को विश्‍व स्‍तर का बनाने के लिए एवं उपभोक्‍ताओं को मानक के अनुसार उत्‍पाद उपलब्‍ध कराने के लिए प्रयास करें। उन्होंने आम जन के जागरूकता हेतू मानकों के प्रचार प्रसार के लिए डिजिटल माध्‍यमों का उपयोग में लाने का सुझाव दिया। उनके द्वारा पांच संकल्‍प, पांच सामाजिक वरदान एवं पांच सामाजिक सम्‍मान के लिए सभी उपस्थित आगंतुकों को संकल्पित कराया गया। इसके साथ ही मुख्‍य अतिथि द्वारा मानकों के माध्‍यम से विज्ञान सीखने के दृष्टिकोण से तैयार पुस्‍तक का विमोचन भी किया गया।

अतिथियों का स्‍वागत करते हुए सुमन कुमार गुप्‍ता, प्रमुख, भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय ने कहा कि मानक उत्‍पाद की गुणवत्‍ता का आधार है जो उपभोक्‍ताओं में यह विश्‍वास दिलाता है कि हमारे द्वारा उपभोग की जाने वाली उत्‍पाद एवं सेवाऍं उपयुक्‍त गुणवत्‍ता की हैं । व्‍यापार एवं उद्योग लगाने एवं उत्‍तम गुणवत्‍ता की उत्‍पाद के प्रदर्शन और मानव जीवन में गुणवत्ता संबंधी समस्‍याओं के समाधान की दिशा में मानक सतत हमारे जीवन में हमारी तमाम अपेक्षओं को पूरा करता है। मानक, उत्‍पादकर्ता एवं उपभोक्‍ताओं के आपसी विश्‍वास को बढ़ाने एवं उसे संवर्धित करने की दिशा में एक सेतु की भूमिका निभाता है ।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कौशिक दत्‍ता, वैज्ञा.-ई/निदेशक एवं प्रमुख, पटना शाखा प्रयोगशाला, के.पी.एस. केशरी, बीआईए के अध्यक्ष, सुभाष पटवारी, अध्‍यक्ष, चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स, पटना, सी.एस.एस. राव, संयुक्‍त निदेशक, एम.एस.एम.ई., डीएफओ, पटना, जयप्रकाश नारायण, अध्‍यक्ष, बिहार इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, पटना, डॉ. सत्‍यजीत कुमार सिंह, अध्‍यक्ष, सीआईआई, ने भी व्‍याख्‍यान दिया।पटना शाखा प्रयोगशाला के मनोज बी. चव्‍हाण, संयुक्‍त निदेशक ने मानकों और गुणवत्ता का भविष्य (Shaping the future of standards and quality), पटना शाखा कार्यालय के विजय कुमार गौरव, संयुक्‍त निदेशक ने मानकों और उपभोक्ता जागरूकता के लिए उत्‍साह पैदा करना (Creating demand for standards and consumer awareness), सुधांशु सुमन, उप-निदेशक ने डिजिटल उपकरणों के माध्यम से मानकों को सशक्त बनाना: निर्बाध एकीकरण के लिए उपकरण और सुविधाएँ (Empowering standards through digital Innovation : Tools and features for seamless integration), हिमांशु कुमार, उप-निदेशक ने सुदृढ़ अनुरूपता मूल्यांकन पारिस्थिति की तंत्र का निर्माण (Building Robust Conformity Assessment Ecosystem) पर विस्‍तार से चर्चा किया।

कार्यक्रम के अंत में भारतीय मानक ब्‍यूरो , पटना शाखा प्रयोगशाला के आबिद हुसैन, संयुक्‍त निदेशक के धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.