मुजफ्फरपुर 04 फ़रवरी 2025
फिल्मसिटी बिहार से सम्बद्ध मुजफ्फरपुर स्थित वसंत पैलेस स्टूडियोज काम्प्लेक्स में सोमवार की शाम एक साथ दो हिंदी फिल्मो का भव्य मुहूर्त किया गया। दोनों फिल्मो की टाइटल क्रमश: ‘कहानी एक रात की’ और ‘बउआ ‘ है।
फिल्म का निर्माण बचपन एंटरटेनमेंट और फिल्मसिटी बिहार के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के निर्माता वसंत कुमार ”बचपन ”हैं। दोनों फिल्मो का मुहूर्त एक साथ सरस्वती पूजा और सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ सिनेमैटोग्राफर और डीओपी शिवा चौधरी ने नारियल फोड़ कर शूटिंग की शुरुआत की। मौके पर फिल्म के कुछ शॉट भी फिल्माए गए। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ फोटोग्राफर देवाशीष दास , एडिटर रंजन मिश्रा, कैमरा मैन अजय मिश्रा ,फिल्म निर्देशक साकेत शाही, हिंदी और भोजपुरी फिल्मो के चर्चित एक्टर राजेंद्र कर्ण,एक्ट्रेस रूप प्रिया, कर्णप्रिया ,नितीश पासवान ,संजीत कुशवाहा ,अनिल कुमार ,श्रीमती नीना वर्मा ,बैजू और प्रदीप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
निर्माता वसंत कुमार बचपन ने कहा कई वर्षों से फिल्म निर्माण करना चाहता था। शशि शेखर जी की ये दोनों कहानिया कुछ अलग है। फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का मिश्रण होगा। हमें विश्वास है ये फिल्मे बेहतर साबित होंगी और लोगों को पसंद आएँगी। निर्देशक शशि शेखर ने कहा हमारा प्रयास है हम सम्पूर्ण रूप से बिहार में ही फिल्म का निर्माण करें। पूरी फिल्म की शूटिंग बिहार में की जाएगी। फिल्म में बिहार के कलाकारों को अवसर दिया जा रहा है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन भी बिहार में किया जायेगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
बताते चले कि शशि शेखर ने साउथ इंडस्ट्री में काफी काम है। कई वर्षों तक हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कहा हम लोग फिल्मसिटी बिहार के माध्यम से बिहार में विश्वस्तरीय फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना के लिए वर्षों से प्रयासरत रहे हैं। वर्तमान सरकार भी बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा दे रही है। यह हमारे लिए सुनहरा अवसर है। अच्छी और स्तरीय फिल्मो के निर्माण से बिहार फिल्म इंडस्ट्री के सपने को पूरा किया जा सकता है। हमारा प्रयास है हम अच्छी फिल्म बनायें। साथ ही उन्होंने दोनों फिल्मो के बारे में बताते हुए कहा कि पहली फिल्म एक हॉरर फिल्म है ,जिसमे वी एफ एक्स का इस्तेमाल किया जायेगा।हालाँकि वीएफएक्स का इनदिनों काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।इस फिल्म ;कहानी एक रात ‘के माध्यम से बिहार में इस तरह का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। वही दूसरी फिल्म ‘बउआ क के बारे में उन्होंने कहा कि ‘यह फॅमिली ड्रामा है। जिसमे विकास और आधुनिकता के बीच पारिवारिक भावनाओं के उतार चढाव के साथ बिहार की संस्कृति को दर्शाया जायेगा।दोनों ही फ़िल्में इसी वर्ष रिलीज़ करने की योजना है।
डी ओ पी शिवा चौधरी ने कहा कि बिहार का हर कलाकार चाहता है बिहार में फिल्म इंडस्ट्री स्थापित हो। लेकिन !इसके लिए अच्छी फिल्मो का बनाया जाना बहुत जरुरी है।शशि शेखर जी और फिल्मसिटी बिहार की टीम और उनके सहयोगी विगत कई वर्षों से बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और बिहार में पूरी फिल्म बनाई जा सके इसके लिए प्रयासरत रहे हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए शिवा चौधरी ने कहा दोनों फिल्मो की कहानी और उनकी पटकथा शानदार है। बिहार में ऐसी फिल्मे बननी लगे तो आने वाले दिनों में बिहार में फिल्म इंडस्ट्री के सपनो को साकार किया जा सकता है।
एक्टर राजेंद्र कर्ण ने कहा कि फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ही लाजवाब है। कहानी अच्छी हो,पटकथा -संवाद अच्छे हों और निर्देशक फिल्म को लेकर नजरिया क्लियर हो तो कलाकार को भी काम करने में मजा आता है। दोनों फिल्मे अलग अलग जौनर की है एक हॉरर और दूसरा पारिवारिक।दोनी की स्क्रिप्ट अच्छी है। निश्चित रूप से फिल्म भी अच्छी बनेगी।