पटना 04 फ़रवरी 2025
मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के नवजवानों से किए गए वादानुसार एक अभियान के तौर पर नौकरी देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। उसी क्रम में आज विभिन्न विभागों में कनीय अभियंताओं के पद पर 6,341 अभ्यर्थियों एवं 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति सरकार के अथक प्रयासों से संभव हुआ है क्योंकि इसके संबंध में विज्ञापन वर्ष 2019 में ही प्रकाशित किया गया था। विधिक गतिरोध के कारण इसकी नियुक्ति प्रक्रिया ठप थी लेकिन माननीय मुख्यमंत्री से परामर्श लेकर हमलोगों ने इस मामले में मुस्तैदी से विशेष पहल की और सभी पक्षकारों के साथ बैठकर समेकित निदान निकाला, जिसे माननीय उच्चतम न्यायलय ने ना सिर्फ उचित माना बल्कि उसके आधार पर अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया। माननीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज 6,341 कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है, यह बिहार सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और अब तक 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी देने की योजना नीतीश बना रही है। माननीय मंत्री ने कहा कि नौकरियों का वादा नीतीश कुमार ने किया था, नौकरियां भी नीतीश कुमार ही दे रहे हैं और प्रदेश की जनता को आशा भी नीतीश कुमार से ही है।
माननीय मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन हो चुका है और गत लोकसभा एवं विधानसभा उप-चुनाव में प्रदेश की आम जनता भी उन्हें साफतौर पर नकार चुकी है। माननीय मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन विकास और सुशासन का एजेंडा लेकर जनता के बीच में जाएगी। आम जनता का अपार समर्थन और अशीर्वाद एनडीए के साथ है और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की हमारी सरकार बनेगी।