मुंबई ,23 जनवरी 2023
फिल्म ‘गांधी गोडसे’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी और निर्माता ललित कुमार श्याम टेकचंदानी ने जान से मरने कि धमकी दिए जाने का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस से अतरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी है।
बताते चलें कि दिग्गज निर्देशक राजकुमार संतोषी ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ का ट्रेलर रिलीज़ किया है। ट्रेलर के रिलीज़ के साथ ही फिल्म विवादों में घिर गई।फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अब निर्माता ललित कुमार श्याम टेकचंदानी और निर्देशक राजकुमार संतोषी को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगनी पड़ गई।बताते चले कि फिल्म के ट्रेलर सामने आने के बाद काफी संख्या में लोग इसका विरोध करने लगे। विरोध करने वालों का कहना है कि “गांधी गोडसे एक युद्ध” फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित कर रही है। जबकि , फिल्म बनाने वालों की दलील है कि फिल्म में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन नहीं किया गया है। सिर्फ गोडसे और महात्मा गांधी के बीच हुए विचारों के टकराव को दिखाया गया है। फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज़ होने वाली है।
बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने 20 जनवरी को मुंबई के अँधेरी में फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था जहां पहुँच कर कुछ लोगों ने फिल्म का विरोध किया था और काले झंडे दिखाए थे। सोमवार को निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी और आपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।सूत्रों की माने तो पुलिस ने मामला दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी है।