पटना 22 जनवरी 2025
बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर विधायक ललित नारायण मंडल, वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहें।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और विजन को दिल्ली के जन-जन तक पहुंचाएंगे। जिसका फायदा जद(यू0) सहित समस्त एनडीए गठबंधन को दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गांव-गांव में सर्वे के जरीए आवास विहीन परिवारों की पहचान होगी और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार जनहित के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील और ईमानदार है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और ना ही उन्हें आम जनता की कोई चिंता है। राजद के जंगलराज में अन्य प्रदेशों में स्वयं को बिहारी कहना अपमान का विषय होता था लेकिन अब देश-दुनिया में हमारे राज्य की छवि पूरी तरह से बदल चुकी है, आज बिहारी कहलाना स्वाभिमान का विषय है और यह हमारे नेता की देन है।