पटना 25 जनवरी 2025

जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर जमकर निशाना साधा। मीडिया में जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के मुंह में समाजवाद है जबकि आचरण में केवल परिवारवाद भरा है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यादव समुदाय के लोग कल भी समाजवादी थे और आज भी समाजवादी हैं और इसके लिए उन्हें तेजस्वी यादव से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने राजद नेता से सवाल करते हुए कहा कि आरजेडी के आचरण में परिवारवाद, भ्रष्टाचार, सामंतवाद और पूंजीवाद भरा है जबकि तेजस्वी यादव समाजवाद पर प्रवचन दे रहे हैं? कर्पूरी ठाकुर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जननायक पर ज्ञान देने से पहले उन्हें ये सोचना चाहिए कि जननायक ने कभी भी खुद के लिए और अपने परिवार के लिए संपत्ति नहीं बनाई जबकि आपके पिता और आपने तो देश में कई जगह संपत्तियां बनाई और नौकरी के बदले लोगों से जमीनें लिखवाई।

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं,आप खुद भ्रष्टाचार के मामलों में कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। तेजस्वी यादव के ‘एमवाई’ समीकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एमवाई समीकरण समझाने वाले तेजस्वी यादव के लिए एम का मतलब सिर्फ उनकी माताजी से है जबकि वाई कम मतलब तेजस्वी यादव से है। उन्होंने कहा कि यादव जाति को समाजवाद की परिभाषा समझाने से पहले तेजस्वी यादव को ये देखना चाहिए कि खुद को समाजवादी होने का दावा करने वाले तेजस्वी के परिवार में पहले उनके पिता, बाद में उनकी माताजी, उनकी बड़ी बहन,उनके बड़े भाई और वो खुद राजनीतिक रोजगार पाने वाले लोग हैं। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हो सकता है कि उनके परिवार का और दूसरे लोग भी राजनीतिक रोजगार पा लें ऐसे में आरजेडी को समाजवादियों की पार्टी कहने से पहले उन्हें अपने खुद के गिरेबान में झांकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यादव समुदाय का अपमान करने वाले तेजस्वी यादव को आने वाले विधानसभा चुनाव में इस समुदाय के लोग सबक सिखाने का काम करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.