पटना 25 जनवरी 2025

गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने समस्त देशवासियों एवं प्रदेशवासियों के लिए बधाई संदेश जारी किया। प्रदेश अध्यक्ष ने आजादी के महानायकों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान एवं उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर ‘विकसित भारत दृ विकसित बिहार’ के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लेना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति पाने के बाद हमारे देश के महापुरुषों ने जिस उन्नत और समृद्ध समाज की परिकल्पना की थी उसे साकार करने की दिशा में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे जीजान से जुटे हुए हैं। चाहे वो अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की बात हो या फिर महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया गया अनूठा प्रयास। हमारे नेता ने महापुरुषों के आदर्शों एवं उनके विचारों का अक्षरशः पालन किया है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गणतंत्र दिवस यह का पावन दिन हमें देश एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के साथ-साथ दायित्वों का भी बोध कराता है। देश के प्रत्येक नागरिकों को एकता के सूत्र में बंधकर माँ भारती की सेवा में अपनी भूमिकाओं का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना है, ताकि हमारा देश और प्रदेश विकास की नई उँचाईयों को हासिल कर सकें।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के दिन हमें अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डाॅ0 भीमराम अंबेडकर, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर सहित तमाम महापुरुषों के कदमचिन्हों पर चलते हुए देश के भूले हुए गौरव को पुनर्स्थापित करने का प्रण लेना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.