पटना 25 जनवरी 2025
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि अति पिछड़ों के बिदकने से राजद की परेशानी बढ़ गई है। जातीय सर्वेक्षण को फर्जी बता कर राहुल गांधी ने न केवल बिहार के पिछड़ों, अति पिछड़ों का अपमान किया बल्कि श्रेय लेते नहीं थकने वाले राजद के राजनीतिक पलीते को ही सुलगा दिया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों का एक मात्र हितैषी एनडीए है।

श्री पांडेय ने कहा कि एनडीए ने ही बिहार में पंचायत व निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को 20 फीसदी आरक्षण दिया। जिसकी वजह से आज बड़ी संख्या में निचले स्तर पर जनप्रतिनिधि जीत कर आ रहे है। इससे न केवल सत्ता में उनकी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है, बल्कि उनका लोकतांत्रिक सामाजिक सशक्तिकरण भी हुआ है। एनडीए की सरकार ने ही तेली, हलवाई जैसी जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर उन्हें आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया, जिससे आज उनकी राजनीतिक सहभागिता सुनिश्चित हुई है। एनडीए सरकार के प्रयासों से अति पिछड़े समाज का विकास में भागीदारी बढ़ी है।

श्री पांडेय ने कहा कि राजद, कांग्रेस ने जहां मृत्यु के 36 वर्षों तक जननायक कर्पूरी ठाकुर को उपेक्षित किया वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर अति पिछड़े समाज को सम्मानित किया। सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम करने वाली एनडीए सरकार पर अति पिछड़ों का पूर्ण विश्वास है। राजद के आतंक और दहशत भरे शासनकाल को बिहार का अतिपिछड़ा समाज आज भी नहीं भूला है।